राजस्थानः किसानों से क्रय किये जाने वाले गन्ने की खरीद में 11 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि

राजस्थानः किसानों से क्रय किये जाने वाले गन्ने की खरीद में 11 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
WhatsApp Channel Join Now


राजस्थानः किसानों से क्रय किये जाने वाले गन्ने की खरीद में 11 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि


जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड की श्रीगंगानगर स्थित शुगर फैक्ट्री में किसानों से क्रय किये जाने वाले गन्ने की खरीद में 11 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। गन्ने की खरीद पर गत वर्ष लगभग 45 करोड़ रुपये व्यय हुए थे। अब राज्य सरकार पर इससे लगभग पौने 2 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।

वित्त राजस्व विभाग के शासन सचिव के.के पाठक ने बताया कि अगेती किस्म के गन्ने की खरीद 380 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 391 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। मध्य किस्म के गन्ने की खरीद 370 रुपये से बढ़ाकर 381 रुपये एवं पछेती किस्म के गन्ने की खरीद 365 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 376 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों की सुविधा के लिए केनफार्मर ऐप विकसित किया है जिससे वे अपने विक्रय शेड्यूल एवं भुगतान की सूचना सरल रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story