समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद

समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद
WhatsApp Channel Join Now
समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद


जयपुर, 5 मई (हि.स.)। राजफैड के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह ने बताया कि सरसों खरीद में प्रयोग में लिये जा रहे गत वर्ष के बारदाना का वजन 989 ग्राम है जबकि नये बारदाना का वनज 775 ग्राम है। इसलिये गत वर्ष के बारदाना के साथ सरसों की तुलाई करते समय 50 किलो 989 ग्राम तथा नये बारदाना के साथ 50 किलो 775 ग्राम की ही तुलाई मान्य है।

उन्होंने बताया कि सरसों में नमी की मात्रा अधिकतम 8 प्रतिशत तक मान्य है। उन्होंने सभी खरीद केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि खरीद केन्द्रों पर एफ.ए.क्यू. से संबंधित मापदण्डों का स्पष्ट रूप से प्रकाशन करवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों या चना का विक्रय करने के लिये स्वयं के वाहन से तुलाई कांटे तक लाने के लिये लगने वाली मजदूरी का भुगतान संबंधित किसान द्वारा ही किया जायेगा। यह मजदूरी राशि संबंधित मण्डी की धारा के अनुसार होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में समर्थन मूल्य पर सरसों या चना के विक्रय के संबंध में समस्याओं के निराकरण हेतु हैल्पलाइन नम्बर 18001806030 स्थापित किया हुआ है। जहां से किसान खरीद संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story