गणेश ने जीता जूनियर मिस्टर राजस्थान में रनर अप का खिताब
जोधपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा भरतपुर में आयोजित हुई 26वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जोधपुर के गणेश सुथार ने 75 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए ओवर ऑल में रनर अप का खिताब हासिल किया। साथ ही जोधपुर के ललित चौधरी ने 75 प्लस किलो भार में रजत पटक व नरेंद्र राठौड़ ने 65 किलो भार वर्ग में पांचवा स्थान हासिल किया।
जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव प्रसन्न तेजी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लगभग 90 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव ने विजेता खिलाडिय़ों को परितोषित वितरित किए। इस प्रतियोगिता में जोधपुर टीम के मैनेजर व कोच प्रदीप बारासा थे। गणेश का इस वर्ष लगातार शानदार प्रदर्शन रहा हैं। पहले उन्होंने जूनियर मिस्टर जोधपुर का ओवर ऑल खिताब जीता। फिर कोटा में आयोजित हुई सीनियर 51वीं मि. राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। गणेश जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के सह सचिव व पूर्व मिस्टर राजस्थान चैंप माकड़ से नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।