राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा 5 दिसंबर से
जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने सोमवार को शास्त्री और आचार्य का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे के निर्देश के बाद स्थगित परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक दुर्गेश राजोरिया ने बताया कि 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दो पारियों में होनी वाली परीक्षा के लिए प्रदेश में 35 केंद्र बनाए गए हैं। शास्त्री द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) की परीक्षा आठ दिसंबर तक और आचार्य द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) की परीक्षा नौ दिसंबर तक चलेगी। राजोरिया ने बताया कि परीक्षार्थी 28 नवंबर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।