कोहरे की चपेट में रहा राजस्थान, सर्दी के तीखे तेवर बरकरार

कोहरे की चपेट में रहा राजस्थान, सर्दी के तीखे तेवर बरकरार
WhatsApp Channel Join Now


कोहरे की चपेट में रहा राजस्थान, सर्दी के तीखे तेवर बरकरार


जयपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में उत्तर-पश्चिम के अधिकांश जिले बुधवार को कोहरे की चपेट में रहे। कोहरे के कारण बीकानेर, जैसलमेर में दिन का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जैसलमेर में सीजन की सबसे सर्द रात रही, यहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने 26 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने की संभावना जताई है। तेज सर्दी के चलते गांव-कस्बों में लोग परेशान हैं। राजधानी जयपुर में सवेरे धूप खिली और सर्दी के तेवर थोड़े नरम नजर आए। सवेरे धूप खिलने से लोगों की सड़कों पर आवाजाही भी बढ़ी। जयपुर को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में आज भी घना कोहरा छाया। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

प्रदेश के सरहदी जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर के तापमान में गिरावट हुई और सर्दी बढ़ गई। जैसलमेर में आज सीजन का सबसे कम तापमान रहा। बाड़मेर में भी न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री गिरकर 7.5 पर आ गया। यहां आज सर्द हवाओं के कारण गलन रही। बीकानेर में सुबह हल्का कोहरा रहा। माउंट आबू में आज भी पारा शून्य पर रहा।

मौसम विभाग का आकलन है कि उत्तर भारत में कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इसके असर से उत्तरी हवा आनी रुक जाएगी, जिससे सर्दी से राहत मिलेगी। 26 जनवरी से राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। इससे यहां लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सकती है।

राजधानी जयपुर में मौसम साफ है। सुबह से धूप निकली है। कल भी जयपुर में मौसम साफ रहने से धूप रही। लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली। यही स्थिति अलवर की रही, जहां न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। यहां पिछले तीन दिन से तेज सर्दी रहने के कारण मिनिमम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो आज बढ़कर 6.8 पर आ गया। इन शहरों के साथ आज कोटा, उदयपुर, चूरू और जोधपुर में भी मिनिमम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story