राजस्थान में बारिश–कोहरे का डबल असर, जैसलमेर में सीजन की पहली मावठ

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में बारिश–कोहरे का डबल असर, जैसलमेर में सीजन की पहली मावठ


राजस्थान में बारिश–कोहरे का डबल असर, जैसलमेर में सीजन की पहली मावठ


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में मौसम ने साल के आखिरी दिनों में करवट ले ली है। प्रदेश में आज और कल बारिश की चेतावनी के बीच जैसलमेर में बुधवार सुबह सीजन की पहली मावठ हुई। जैसलमेर शहर और आसपास के इलाकों में सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। वहीं बीकानेर, फलोदी और श्रीगंगानगर के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

उधर, प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया। सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर सहित 10 से अधिक जिलों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई जगह विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर के आसपास रह गई, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ और ठिठुरन बढ़ गई।

करौली जिले के टोडाभीम में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। यह हादसा पाडला पावर हाउस के पास मेगा हाईवे पर सुबह हुआ। बोलेरो चालक अशोक ने बताया कि वह मालाखेड़ा से पदमपुरा गांव जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण मोड़ दिखाई नहीं दिया। गनीमत रही कि हादसे में चालक पूरी तरह सुरक्षित रहा।

मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और एक जनवरी को प्रदेश के पांच से अधिक जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बॉर्डर एरिया के जैसलमेर और श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में बारिश न्यू ईयर सेलिब्रेशन में खलल डाल सकती है। वहीं एक जनवरी से प्रदेश में घने कोहरे का दौर शुरू होने की संभावना है, जो दाे–तीन दिन तक जारी रह सकता है। एक जनवरी को 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन शहर में बुधवार को घना कोहरा रहा, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई। अलवर में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट गई। यहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस मापा गया।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में हल्का कोहरा रहा। हालांकि सर्द हवाएं कमजोर पड़ने से कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। चित्तौड़गढ़ में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा। बाड़मेर में 28.2, जैसलमेर में 27.6 और जयपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story