औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपाचार्य, अधीक्षक प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस जारी

WhatsApp Channel Join Now
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपाचार्य, अधीक्षक प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस जारी


अजमेर, 21 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को उपाचार्य, अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 1 जुलाई 2024 को उक्त 36 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 की रात्रि 12 बजे तक निर्धारित थी। आयोग द्वारा उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा पात्रता जांच में अनुपस्थित रहे 2137 अभ्यर्थी अपात्र घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अंतर्गत आयोजित 6 विषयों की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे 2137 अभ्यर्थियों को परीक्षा की प्रक्रिया से अपात्र कर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत 6 विषयों की प्रथम विचारित सूची 8 जनवरी से 15 जनवरी 2024, द्वितीय विचारित सूची 22 अप्रेल से 25 अप्रेल 2024 तथा तृतीय विचारित सूची 3 जुलाई से 5 जुलाई 2024 तक जारी की गई थी। इनमें कुल 3712 अभ्यर्थी सम्मिलित किए गए थे।

सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग भर्ती: 28 एवं 29 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे 6 विषयों के साक्षात्कार

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत 6 विषयों के साक्षात्कार का आयोजन 28 एवं 29 अगस्त को किया जाएगा। आयोग सचिव ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सिंधी, म्यूजियोलॉजी तथा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट- सितार विषय के लिए साक्षात्कार 28 अगस्त 2024 तथा पंजाबी, म्यूजिक- वॉयलन एवं म्यूजिक- तबला के साक्षात्कार का आयोजन 29 अगस्त 2024 को किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story