प्रधानमंत्री के देश की जनता से किए गए वादे किसी झूठ से कम नहीं : पाटिल

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के देश की जनता से किए गए वादे किसी झूठ से कम नहीं : पाटिल


जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। एआईसीसी के प्रवक्ता एवं एआईसीसी के राजस्थान मीडिया प्रभारी अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता से किये गये वादे किसी झूठ से कम नहीं है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की नकल करते हुये अपने वादों को गारंटी बोलने लगे है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश की मिट्टी की सौगंध में देश बिकने नहीं दूंगा, लेकिन आधे से ज्यादा सरकारी उपक्रम बिक चुके हैं। मोदी पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने देश में कोई सरकारी उपक्रम नहीं बनाया, किन्तु बेचने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

एआईसीसी के प्रवक्ता पाटिल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस जब जनता को गारंटी देती है तो उसके पीछे हमारा वित्तीय प्रबंधन भी होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने एफआरबीएम एक्ट बनाया जिसके प्रावधान कहते हैं कि एक निश्चित सीमा से ऊपर कोई भी सरकार कर्ज नहीं ले सकती है। 2013 में भाजपा की वसुंधरा सरकार शासन में आई तो 3500 करोड़ का सरप्लस बजट कांग्रेस सरकार ने सौंपा था, किन्तु जब भाजपा सरकार गई कांग्रेस ने शासन सम्भाला तो 62700 करोड़ का डेफिसिट बजट मिला था। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा के कथनानुसार देश को आजादी मिली तब देश पर कर्जा था 55 लाख करोड़, भाजपा के केन्द्र में 9 साल के शासन में यह कर्ज बढक़र हो गया 157 लाख करोड़। उन्होंने कहा कि 70 साल में 55 लाख करोड़ का कर्ज केन्द्र सरकार पर रहा, किन्तु साढ़े नौ वर्ष में ही भाजपा की केन्द्र सरकार ने बढ़ाकर 157 लाख करोड़ कर दिया।

उन्होंने कहा कि जो गारंटी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने दी हैं, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दी, वह हमने पूरी की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, तीन लाख युवकों को सरकारी नौकरियों में चयनित कर पूरा किया, जबकि भाजपा शासन में केवल डेढ़ लाख नौकरियां दी गई थी। प्रधानमंत्री केन्द्र सरकार के अधीन खाली पड़े 10 लाख पदों को क्यों नहीं भर रहे हैं, इसका भी जवाब क्यों नहीं देते हैं? ऐसा लगता कि भाजपा ने यह स्वीकार कर लिया है कि जुमलों से और झूठ से एवं झूठे वादों से जनता उकता चुकी है एवं भाजपा की सच्चाई उजागर हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस द्वारा दी गई सच्ची गांरटियों पर विश्वास है ना कि भाजपा की झूठी गारंटियों पर। देश अब समझ चुका है कि भाजपा जुमले देने के अलावा कुछ नहीं कर सकती है। देश मान चुका है कि मोदी की गारंटी जुमला है और राहुल गांधी की गारंटी सच्ची है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश इकाई से सवाल है, क्योंकि भाजपा के पास प्रदेश में कोई चेहरा नहीं है, इसलिये पार्टी से सवाल पूछना पड़ रहा है कि कर्मचारियों को मिल रही ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में क्यों है? जबकि जो कर्मचारी प्रदेश की सेवा करे उसे रिटायरमेंट के पश्चात् सिर उठाकर जीने का अधिकार है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story