राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव आठ को, कईयों ने लिए नाम वापस

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव आठ को, कईयों ने लिए नाम वापस
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव आठ को, कईयों ने लिए नाम वापस


जोधपुर, 05 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के चुनाव 8 दिसम्बर को होंगे। सोमवार और मंगलवार को आधे दिन नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नाम वापसी का क्र म भी शुरू हो गया है। इस बार चुनाव में काफी सख्ती रखी गई है। किसी को भी बिना परिचय पत्र के चुनावी गतिविधि में हिस्सा नहंी लेने दिया जाएगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ताड़ा ने बताया कि 27 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। आज कईयों ने अपने नाम भी वापस लिए हैं। इधर लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। दो वरिष्ठ उपाध्यक्ष आने से यहां चुनावी रण रोमांचक होना बताया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित, डॉ सचिन आचार्य एवं राजेंद्र सिंह शेखावत के बीच अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। सभी के लिए आठ दिसम्बर को ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story