राजस्थान गैस ने दी सीएनजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, ढाई रुपये प्रति किलो की कमी

राजस्थान गैस ने दी सीएनजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, ढाई रुपये प्रति किलो की कमी
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान गैस ने दी सीएनजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, ढाई रुपये प्रति किलो की कमी


जयपुर, 7 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की दरों में कमी कर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को ढाई रुपये किलोग्राम सस्ती सीएनजी गैस उपलब्ध होगी।

सचिव माइंस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल आनन्दी ने बताया कि आरएसजीएल ने तत्काल प्रभाव से नई दरें लागू कर आमनागरिकों को राहत प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में करीब 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत सस्ती होती है।

एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा नई दरों के अनुसार अब कोटा में आम नागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.50 रुपये प्रति किलो की राहत देते हुए अब 92 रुपये चालीस पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी।

एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह ने बताया कि नई दरों के अनुसार नीमराना व कूकस के भी आरएसजीएल के सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी गैस अब सस्ती मिलेगी। नीमराना कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर 91 रुपये किलोग्राम आम उपभोक्ताओं को सीएनजी उपलब्ध होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story