राजस्थान में फिर जमी बर्फ, सीकर–अलवर में पाला; माउंट आबू माइनस तीन डिग्री

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में फिर जमी बर्फ, सीकर–अलवर में पाला; माउंट आबू माइनस तीन डिग्री


राजस्थान में फिर जमी बर्फ, सीकर–अलवर में पाला; माउंट आबू माइनस तीन डिग्री


जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी का दौर एक बार फिर तेज हो गया है। गुरुवार सुबह सीकर और अलवर सहित कई जिलों में खेतों और गाड़ियों पर बर्फ जम गई। न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास होने से कई इलाकों में पाला पड़ गया है, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के छह जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। हालांकि, 16 जनवरी से शीतलहर से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि 19 जनवरी से मौसम में बदलाव के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

सीकर के फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दो दिन की राहत के बाद रात में अचानक तापमान गिरने से खेतों और वाहनों पर बर्फ की परत जम गई। अलवर में भी बुधवार रात कड़ाके की सर्दी रही और गुरुवार सुबह गाड़ियों पर बर्फ जमी दिखाई दी।

बुधवार को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज सर्दी के कारण बर्फ जम गई।

शेखावाटी और एनसीआर से सटे इलाकों में बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। इनमें अलवर, पिलानी, सीकर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, झुंझुनूं और पाली शामिल हैं। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह भले ही सर्दी और शीतलहर का असर रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने पर राहत मिली।

बुधवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.6 डिग्री और पाली के जवाई क्षेत्र में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री रहा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 19 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में 19–20 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story