हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और जैसा है कांग्रेस का घोषणा पत्र- राजे
झालवाड़, 23 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और जैसा है। पिछले चुनाव के वादे पूरे नहीं हुए और फिर ये नये वादे लेकर आगये।वे डग से भाजपा प्रत्याशी कालू राम मेघवाल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। जब पद ही ढाई लाख ख़ाली हैं तो कहाँ से देंगे 4 लाख नौकरी ? गहलोत कह रहे हैं कि उन्होंने 3 लाख युवाओं को नौकरी दी। तीन लाख तो दूर की बात,20 हज़ार को भी सरकारी नौकरी नहीं दे पाये। पाँच साल में 1 लाख 37 हज़ार सरकारी भर्तियां हुई। जिनमें 1 लाख 20 हज़ार तो भाजपा के समय की है। राजे ने राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों को 2 लाख तक का ब्याज फ्री लोन देने का वादा भी 10 दिन में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ़ करने जैसा है। वे बोली झालावाड़ सहित विभिन्न ज़िलों के लिए हमारी सरकार ने ईआरसीपी योजना शुरू की, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे राजनीति में उलझा दिया।गहलोत ने 5 साल सिर्फ़ राजनीति की,विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने की घोषणा की है। जब एक मरीज़ पर औसतन 12 हज़ार भी खर्च नहीं हो रहे तो 50 लाख की घोषणा मूर्ख बनाने का प्रयास मात्र है।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।