राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट रविवार को:सूचना प्रौद्योगिकी आयुक्त करेंगे फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट रविवार को:सूचना प्रौद्योगिकी आयुक्त करेंगे फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन


राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट रविवार को:सूचना प्रौद्योगिकी आयुक्त करेंगे फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन


जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। जेईसीसी सीतापुरा में 4 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026 के अंतर्गत आईस्टार्ट अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफओआर) आयोजित किया जा रहा है। फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का उद्घाटन रविवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता करेंगे। फेस्टिवल में पहले दिन रविवार को 24 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन होगा।

राज्य की क्रिएटिव इकोनॉमी को मजबूत बनाने की दिशा में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से होगी, जो क्षेत्रीय प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर रोशन करने का प्रतीक है। आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल राजस्थान की एवीजीसी-एक्सआर (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स एवं एक्सटेंडेड रियलिटी) नीति का आधार स्तंभ है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल नहीं बल्कि राजस्थान के स्टोरीटेलिंग इकोसिस्टम को समृद्ध करने के लिए रणनीतिक मंच है। टाई ग्लोबल समिट के साथ इसे आयोजित कर हम अपनी क्रिएटिव प्रतिभाओं को वैश्विक निवेशकों, तकनीकी नवाचार और उद्यमिता के अवसरों से सीधे जोड़ रहे हैं।

इस अवसर पर पांच विशेष हॉल में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें कलात्मक उत्कृष्टता और तकनीकी महारत का मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रसिद्ध उद्योग विशेषज्ञों जैसे साउंड डिजाइनर धीमान कर्मकार (अमर सिंह चमकीला फेम), फिल्म एडिटर नितिन बैद और अभिनेता नमित दास स्थानीय विद्यार्थियों एवं फिल्मकारों से सिनेमा की यात्रा पर 'स्क्रिप्ट टू स्क्रीन' विषय पर चर्चा करेंगे। सिनेअल्टा वेनिस 2 और बुरानो कैमरों पर तकनीकी गहन अध्ययन, जिसमें राजस्थानी सिनेमेटोग्राफर्स को विश्व स्तरीय फिल्म निर्माण तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा। राज्य की सांस्कृतिक संरक्षण प्रतिबद्धता के अनुरूप मेवात के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार यूसुफ खान एवं ग्रुप द्वारा प्रभावशाली भपंग प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा।

फेस्टिवल में 50 से अधिक फिल्मों की विविध स्क्रीनिंग होगी। मुख्य आकर्षण में उद्घाटन फीचर फिल्म 'कैसी ये पहेली' (हॉल सितारा), 'नानेरा' (हॉल मनचाहा) और स्वतंत्र सिनेमा पर रजित कपूर द्वारा चर्चा शामिल है। समारोह स्थल पर इमर्सिव आर्ट इंस्टॉलेशंस प्रदर्शित होंगे। 'आईएफएफओआर वॉकथ्रू' में सुधीर कासलीवाल की फोटोग्राफी और जयपुर रग्स की 'मनचाहा' संग्रह का प्रदर्शन राजस्थान की पारंपरिक शिल्पकला और आधुनिक विजुअल कथाओं के संबंध को दर्शाएगा।

उल्लेखनीय है कि शॉर्टलिस्टेड स्टार्टअप्स में से 25 प्रतिशत से अधिक राजस्थान से हैं, जो देश के स्टार्टअप एवं नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में राज्य की बढ़ती उपस्थिति को रेखांकित करता है। टीजीएस 100 प्लेटफॉर्म भारत एवं विश्व भर से 100 से अधिक निवेशकों को एकत्रित करेगा, जिससे स्टार्टअप्स को निवेशकों, साथी संस्थापकों, फंडिंग संस्थानों एवं सरकारी प्रतिनिधियों के साथ संवाद के अवसर प्राप्त होंगे। चयनित स्टार्टअप्स को इन्वेस्टर लाउंज तक पहुंच भी मिलेगी तथा एआई-संचालित मैचमेकिंग से लाभ होगा, जो निवेशकों एवं समान विचारधारा वाले स्टार्टअप्स के साथ केंद्रित एवं प्रासंगिक कनेक्शन सुनिश्चित करेगा।

यह पहल समिट में निवेश संबंधी वार्ताओं को तेज करने, सहयोग को बढ़ावा देने तथा वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story