केन्द्र सरकार के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस 30 मार्च को जिला मुख्यालयों पर करेगी विरोध प्रदर्शन
जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। आम चुनावों की घोषणा से तीन सप्ताह पूर्व विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर फ्रीज कर लिया गया तथा रुपये 135 करोड़ आयकर विभाग द्वारा निकाल लिए गए। अब आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस दिया जाकर अवैध रूप से कांग्रेस के विरूद्ध अलोकतांत्रिक कार्यवाही की जा रही है। इसके विरोध में 30 मार्च को प्रातः 11 बजे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा देश के लोकतंत्र को विफल करने की सुनियोजित प्रक्रिया को बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत आम चुनावों से ठीक पहले आयकर विभाग द्वारा पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज किए गए व 135 करोड़ रुपये निकाल लिए गए तथा अब आयकर विभाग द्वारा आठ वर्ष के आयकर रिटर्न को आधारहीन तथ्यों के आधार पर पुनः खोल कर लोकतंत्र के सिद्धान्तों पर हमला करते हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस दिया गया है। ताकि कांग्रेस पार्टी देश के आम चुनावों में पूरी ताकत के साथ भाग नहीं ले सके। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा लगातार देश के लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर प्रहार किए जा रहे है। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 30 मार्च को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रदर्शन किए जाएंगे। इनमें जिले के सभी वरिष्ठ नेतागण, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।