राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव, एक्स पर दिया हेल्थ अपडेट

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव, एक्स पर दिया हेल्थ अपडेट
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव, एक्स पर दिया हेल्थ अपडेट


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव, एक्स पर दिया हेल्थ अपडेट


जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल ने खुद एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी है। राजस्थान में कोरोना के छह मरीज सामने आए है, इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक्शन में थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि 'स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।' इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल को जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए लिखा कि 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story