राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मॉडल प्रश्न-पत्रों को किया वाटर मार्क्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मॉडल प्रश्न-पत्रों को किया वाटर मार्क्ड
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मॉडल प्रश्न-पत्रों को किया वाटर मार्क्ड


अजमेर, 30 जनवरी (हि.स)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने वेबसाइट पर अपलोड किए गए मॉडल प्रश्न पत्रों को वाटर मार्क्ड कर दिया है। इनको वेबसाइट पर अपलोड करने का उद्देश्य विषयाध्यापकों एवं विद्यार्थियों को मूल प्रश्न पत्र के पैटर्न से अवगत करवाना तथा अभ्यास के लिए उपयोग करना है।

सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि इनकी नकल कर अन्यथा उपयोग वर्जित है। किसी भी संस्था, प्रकाशन एवं व्यक्ति को इस में छूट प्रदत्त नहीं है । वाटर मार्क्ड के अलावा मॉडल प्रश्न पत्रों के उपयोग किए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story