स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान बना सिरमौर, रिपीट होगी कांग्रेस सरकार: मुख्यमंत्री
जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत करने तथा चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार के लिए पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा तथा 10 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। आमजन के लिए आवश्यक जांचे एवं दवाइयां निःशुल्क कर दी गई है। स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाया गया है। परिणामस्वरूप आज राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में सिरमौर बन गया है।
गहलोत शनिवार को फलोदी, भोपालगढ़ और लोहावट में कांग्रेस गारन्टी संवाद के तहत आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका फलोदी से 40 वर्ष पुराना रिश्ता है। जब अकाल-सूखे पड़ते थे तब उन्हें गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि उस अनुभव से जो सीख मिली वह उनके जीवन भर काम आई। उन्होंने कहा कि फलोदी को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग को भी हमने पूरा किया। अब योजनाबद्ध तरीके से फलौदी का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में पिछले 70 वर्षों से कोई सरकार रिपीट नहीं हुई। मगर इस बार कोविड में उत्कृष्ट प्रबंधन के कारण वहां की सरकार दोबारा रिपीट हुई। उन्होंने कहा कि राजस्थान का कोविड प्रबंधन विश्वभर में चर्चा का विषय था। भीलवाड़ा माॅडल को डब्ल्यूएचओ ने भी सराहा। ऑक्सीजन की कमी के कारण प्रदेश में किसी ने जान नहीं गंवाई। उन्होंने कहा कि हमने कोई भूखा ना सोए के संकल्प के साथ सभी के सहयोग से घर-घर तक आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी।
प्रदेश की जनता को मंहगाई से मिली राहत: मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी मार से त्रस्त था, वहीं हमारी सरकार ने प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से 10 योजनाओं की गारन्टी देते हुए आमजन को महंगाई से राहत दिलाई। इनमें 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट जैसी योजनाएं शामिल हैं। 1.94 करोड़ परिवार इन कैम्पों से जुड़े, जिन्हें लगभग 8 करोड़ गारंटी कार्ड दिए गए। कांग्रेस की 7 गारंटियां, हर घर होगा लाभान्वित: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की 7 गारंटी ही, कांग्रेस के वचन है। यह सभी गारंटी प्रदेश के प्रत्येक परिवार में पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र छंगाणी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। भोपालगढ़ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के हर वर्ग और हर परिवार को ध्यान में रखकर 5 साल तक जनहितैषी योजनाएं लागू की है। सभी जनप्रतिनिधियों और आमजन के सहयोग से धरातल पर उतरी इन योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में है। देश के विषय विशेषज्ञ योजनाओं पर लेख लिखकर सराहना कर रहे हैं। यही हमारी सामूहिक रूप से बड़ी उपलब्धि है। अब दिसम्बर, 2023 में फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाकर इन्हें और मजबूती देंगे। गहलोत यहां शनिवार को भोपालगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरवड़ के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जोधपुर सहित प्रदेश के चहुंमुखी विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी है।
लोहावट में कांग्रेस प्रत्याशी किसनाराम विश्नोई के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में विभिन्न योजनाओं के जरिए आमजन को महंगाई से राहत दिलाई। उन्हें सामाजिक और आर्थिक सम्बल देने के लिए महंगाई राहत कैम्पों के जरिए 10 योजनाओं की गारंटियां देकर पूरा किया गया है। अब कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासियों को 7 गारंटियां दे रही है, जिन्हें सरकार बनने के साथ ही पूरा किया जाएगा।
गहलोत ने कहा कि बीजेपी सिर्फ गोसेवा की बातें करती है और कांग्रेस सरकार काम पर विश्वास करती है। बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ 500 करोड़ रुपए ही व्यय किए, जबकि हमने वर्तमान कार्यकाल में 3000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। नंदीशालाओं को 12 महीने अनुदान देने का प्रावधान किया। लम्पी महामारी में मृत गायों के लिए पशुपालकों को 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही, प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का निःशुल्क बीमा भी कामधेनु योजना के तहत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं से आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चार मुख्य मुद्दे थे महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक सद्भावना, गरीब-अमीर की बढ़ती खाई। इन्हीं चार मुद्दों को ध्यान में रखकर हमने बजट प्रस्तुत किया। जनसभा में मुख्यमंत्री ने आमजन से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट करने के लिए अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी किसनाराम विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।