राज विस चुनाव : माकपा ने 17 उम्मीदवार किए घोषित

WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव : माकपा ने 17 उम्मीदवार किए घोषित


जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। माकपा ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 2018 में माकपा के दो विधायक जीते थे। पहले चर्चा थी कि कांग्रेस की चौथी सूची में माकपा को दो सीटें दी जाएंगी। लेकिन, कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले ही क्लीयर हो गया है कि गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई है। माकपा ने विधानसभा चुनाव 2018 में दो सीटें जीती थी। सीकर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में माकपा का प्रभाव माना जाता है।

सूची के अनुसार धोद से पेमाराम और दांतारामगढ़ से अमराराम को टिकट दिया गया है। जबकि, विधायक बलवान पूनियां को भादरा से टिकट दिया गया है। लक्ष्मणगढ़ से विजेंद्र ढाका, सीकर से उस्मान खान, हनुमानगढ़ से रघुवीर वर्मा, नोहर से मंगेज चौधरी, रायसिंह नगर से श्योपत राम मेघवाल, अनूपगढ़ से शोभा सिंह ढिल्लो, डूंगरपुर से गौतम डामोर, तारानगर से निर्मल कुमार प्रजापत, सरदार शहर से छगनलाल चौधरी को टिकट दिया है। सादुलपुर से सुनील पूनिया, झाडौल से प्रेम पारगी, लाडनूं से भागीरथ यादव, नावां से कानाराम बिजारणियां और डूंगरगढ़ से गिरधारी लाल महिया को टिकट दिया गया है। माकपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story