राजस्थान तीरंदाजी सीनियर टीम चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न
बीकानेर, 27 नवंबर (हि.स.)। एमएम ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान सीनियर तीरंदाजी टीम के चयन ट्रायल्स का सम्पन्न हुआ। इस प्रक्रिया में प्रदेशभर के लगभग दाे साै खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर टीम में स्थान बनाने का प्रयास किया। चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों ने अपने हुनर और लक्ष्य पर अचूक निशाने लगाकर सभी को प्रभावित किया।
चयन समिति के अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों के इस उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने चयन प्रक्रिया को बेहद प्रतिस्पर्धात्मक और रोचक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में 20 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में आरएसपी ग्रुप की जॉइंट डायरेक्टर तान्या सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तीरंदाजी जैसे खेल के माध्यम से राजस्थान और भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सफलता हासिल करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और तीरंदाज रजत चौहान ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एकाग्रता और समर्पण के साथ मेहनत करने पर हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ट्रायल्स के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। चयनित खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।