नए साल के स्वागत को राजस्थान तैयार, जयपुर से जैसलमेर तक जश्न का माहौल

WhatsApp Channel Join Now
नए साल के स्वागत को राजस्थान तैयार, जयपुर से जैसलमेर तक जश्न का माहौल


नए साल के स्वागत को राजस्थान तैयार, जयपुर से जैसलमेर तक जश्न का माहौल


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नए साल 2026 के स्वागत के लिए राजस्थान पूरी तरह तैयार है। 31 दिसंबर की रात जयपुर सहित प्रदेश के प्रमुख पर्यटन शहरों में होटल, रिसॉर्ट, क्लब और टूरिस्ट स्पॉट्स पर जबरदस्त रौनक रहेगी। पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते जयपुर के अधिकांश प्रीमियम होटल पहले से ही फुल हो चुके हैं। कई स्थानों पर लिमिटेड एंट्री और प्री-बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। राजधानी जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 4,750 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक के खास पैकेज तैयार किए गए हैं।

जयपुर के साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों में पार्टी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेलिब्रिटी परफॉर्मेंस, डीजे नाइट, लाइव म्यूजिक और आतिशबाजी के कार्यक्रमों को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर जयपुर पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र में थ्री-लेयर गश्त लागू की गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में 45 अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं और करीब 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को चारों जिलों में तैनात किया गया है।

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि अधिकारी रात एक बजे तक फील्ड में रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। एडिशनल कमिश्नर डॉ. राजीव पचार के अनुसार यातायात पुलिस को 300 अतिरिक्त जवान पहले ही दिए जा चुके हैं, जबकि अन्य बल में एडीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई, होमगार्ड शामिल हैं।

नए साल पर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सीकर स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में 30, 31 दिसंबर और एक जनवरी को लगातार 72 घंटे दर्शन होंगे। मंदिर मार्ग पर नो व्हीकल जोन लागू रहेगा और करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाकर लगभग आठ घंटे 45 मिनट कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार इन दो दिनों में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। वहीं मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की तर्ज पर दर्शन व्यवस्था की गई है, जहां सात प्रवेश लाइनें और आठ निकासी मार्ग बनाए गए हैं।

जयपुर के प्रमुख क्लबों और होटलों में न्यू ईयर पार्टी की भव्य तैयारियां की गई हैं।

जय क्लब में ‘80 साल बेमिसाल’ थीम पर पार्टी होगी।

जयपुर क्लब में ‘ग्लेम एंड ग्लिटर’ थीम के साथ लाइव सिंगिंग और आतिशबाजी होगी।

डबल ट्री बाय हिल्टन, रेडिसन ब्लू, ललित, मैरियट सहित बड़े होटलों में ग्लैमरस गाला नाइट, डीजे आफ्टर पार्टी, किड्स जोन और लकी ड्रॉ जैसे आयोजन होंगे। जोधपुर में एमटीवी हसल फेम रैपर सियाही, लाइव बैंड और राजस्थानी लोक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। अजमेर में हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा अपनी टीम के साथ परफॉर्म करेंगे।

उदयपुर में 300 से अधिक छोटी-बड़ी पार्टियां होंगी। विदेशी थीम बेस्ड पार्टी, ओपन एयर सेलिब्रेशन और आतिशबाजी को देखते हुए फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड में रखा गया है। नए साल पर उदयपुर में होटल किराए 4 से 5 गुना तक बढ़ गए हैं।

जैसलमेर में नए साल के जश्न को लेकर खास उत्साह है। शहर के करीब 300 होटल और 200 से अधिक रिसॉर्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं। होटल सूर्यगढ़ में सिंगर एपी ढिल्लो और क्रिकेटर जहीर खान नए साल का जश्न मनाएंगे।

पर्यटकों के लिए 100 से अधिक व्यंजनों का विशेष मेन्यू तैयार किया गया है, जिसमें पारंपरिक राजस्थानी स्वाद के साथ इंटरनेशनल फूड शामिल है। राजस्थानी लोक संगीत, कालबेलिया नृत्य और डेजर्ट थीम पार्टियां सैलानियों को खास अनुभव देंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story