राजाखेडा में बाबू महाराज दिव्यांग पार्क का लोकार्पण
धौलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के नगरीय निकास विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से धौलपुर नगर परिषद के टाउन हाल तथा राजाखेडा के दिव्यांग पार्क का वर्चुअली पार्क लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी वर्चुअली जुड़े।
राजाखेडा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा ने क्षेत्र के लोगों को लोकार्पण की बधाई दी और मंत्री झाबरसिंह खर्रा और जवाहर सिंह बेढम को धन्यवाद दिया। संबोधन के दौरान नीरजा शर्मा ने कहा कि पार्क से लोगों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, पूर्व जिला प्रमुख रामवती जाटव, राजाखेड़ा एसडीएम मनीषा मीणा एवं नगर पालिका ईओ टिकेंद्र सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला स्तर पर डीओआईटी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल लोकार्पण के बाद जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एवं नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने भौतिक रूप से टाउनहॉल के लोकार्पण शिलालेख का अनावरण किया। जिला कलक्टर ने लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधायक धौलपुर शोभरानी कुशवाह, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीर सिंह जादौन सहित अन्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।