राज विस चुनावः जयपुर जिले में 75.91 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने किया मतदान
जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव-2023 के तहत सफल एवं शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 75.91 से ज्यादा दर्ज किया गया है जो कि विधानसभा चुनावों में जयपुर जिले में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कुल 38 लाख 34 हजार 407 मतदाताओं ने ईवीएम के जरिये, 7 हजार 50 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिये, लगभग 26 हजार 293 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये मतदान किया है, इस प्रकार जयपुर जिले लगभग 38 हजार 67 लाख 750 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 के तहत 25 नवंबर को जिले में ईवीएम के जरिये कुल 38 लाख 34 हजार 407 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 20 लाख 23 हजार 140 पुरुष मतदाता, 18 लाख 11 हजार 225 महिला मतदाता एवं 42 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार 76.08 फीसदी पुरुष मतदाताओं, 74.35 महिला मतदाताओं एवं 56.58 फीसदी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान को लेकर हर वर्ग में दिखा उत्साह
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर हर वर्ग एव आयुवर्ग के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 77.38 फीसदी, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 76.49 फीसदी, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 84.81 फीसदी, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 84.41 फीसदी, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 78.36 फीसदी, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 79.30 फीसदी, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 72.21 फीसदी, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 78.20 फीसदी एवं जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.18 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 76.74 फीसदी, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 73.16 फीसदी, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 70.66 फीसदी, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 77.36 फीसदी, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 73.84 फीसदी, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 70.37 फीसदी, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 70.86 फीसदी, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 72.73 फीसदी, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 78.98 फीसद एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 76.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 96 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने घर से किया मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में 14 नवंबर से 19 नवंबर तक 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई थी। जिसमें 96 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने होम वोटिंग का लाभ उठाया और 19 विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 7 हजार 230 में से 6 हजार 970 मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत घर से मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर जिले में सफल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, मीडिया कर्मियों, मतदान दल में नियोजित कर्मचारियों, पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों के साथ साथ संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े सभी कार्मिकों का आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।