विधानसभा चुनाव : प्रचार में प्रत्याशी झोंक रहे ताकत, डोर टू डोर जनसंपर्क तेज, ढोल थाळी लेकर पहुंच रहे घर- घर
जोधपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। अब नौ दिन शेष है और 25 नवंबर को चुनाव होने है। चुनावी बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है और प्रत्याशी अब जनसंपर्क में तेजी लाए हुए है। स्टार प्रचारकों का आने का सिलसिला भी आरंभ हो चुका है। गुरुवार से पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों का राज्यभर में दौरा आरंभ हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा के राष्ट्री अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रदेश में दौरा आरंभ हो जाएगा।
वहीं जोधपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो पता लगता है कि शहर, सरदापुरा और सूरसागर के प्रत्याशियों का डोर टू डोर जनसंपर्क तेजी पर है। शहर विधानसभा प्रत्याशी अतुल भंसाली जहां घर- घर दस्तक रहे है वहीं उनके कार्यकर्ता भी घर धर पहुंचकर लोगों को भोळावण दे रहे हैं। मनीषा पंवार भी अपनी तरफ से पूरी जोर लगा रही है तो सूरसागर में भाजपा के देवेंद्र जोशी भी मतदाताओं से सीधे संपर्क साध रहे है। कहीं कहीं पर प्रत्याशियों को सिक्कों से तोलकर समर्थन जुटाया जा रहा है।
आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की जोर आजमाइश तो चल ही रही है साथ ही स्टार प्रचारकों को नाक का सवाल बना हुआ है। नेता बड़बोलेपन से भी बाज नहीं आ रहे है। पार्टी के साथ साथ व्यक्तिगत जुबानी हमले से नहीं चूक रहे है।
भाजपा के स्टार प्रचार नड्डा आज आएंगे जोधपुर :
स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 नवम्बर को जोधपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे जोधपुर जिले के साथ ही जैसलमेर जिले में चुनावी सभाएं करेंगे। साथ ही जोधपुर शहर में तीन विधानसभा सीटों की संगठनात्मक बैठक लेंगे।
नड्डा 17 नवंबर को सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वे सीधे एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर के जरिये ओसियां जाएंगे। यहां से वे पीपाड़ के लिए रवाना होंगे। पीपाड़ में बिलाड़ा व भोपालगढ़ विधानसभा सीट की संयुक्त सभा लेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे जैसलमेर में भी सभा करेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिये जोधपुर आएंगे। यहां जोधपुर, सरदारपुरा व सूरसागर सीट के लिए कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।