राजस्थान के पाली, बीकानेर, सीकर सहित कई जिलों में बरसात

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के पाली, बीकानेर, सीकर सहित कई जिलों में बरसात


जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में बुधवार रात से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है। सुबह से पाली, बीकानेर, सीकर सहित कई जिलों में बरसात हो रही है। लगातार बारिश के कारण जयपुर व बीकानेर शहर के स्कूलों में छुट्‌टी की गई है। सवाई माधोपुर में तेज बारिश के कारण एक मकान ढह गया।

माैसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और करौली के कई इलाकों में चार इंच यानी 100 मिमी से ज्यादा पानी बरसा। मौसम विभाग ने शुक्रवार काे आठ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भारी बारिश का ये दौर पांच अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार काे अजमेर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारां, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश का यलो अलर्ट ​जारी किया है। विभाग ने तीन अगस्त काे बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, प्र​तापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

चार अगस्त काे अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। पांच अगस्त काे बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, नागौर, जालोर, बीकानेर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story