जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में बरसे मेघ

जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में बरसे मेघ
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में बरसे मेघ


जयपुर, 13 जून (हि.स.)। प्रदेश में गुरुवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दूसरी और प्रदेश के 6 शहरों में गर्मी अपने पूरे रंग में नजर आई। यहां पर इन शहरों का पारा 45 पार दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के 13 शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। गुरुवार को जयपुर के अलावा अजमेर, वनस्थली, कोटा, चित्तौड़गढ़ और डबोक में बारिश हुई। दक्षिण पश्चिम से प्री मानसूनी गतिविधियां अब उत्तर-पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ने लगी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 14 से 20 के दौरान पश्चिम राजस्थान में आगामी तीन दिन और पूर्वी राजस्थान में 4-5 दिन कहीं-कहीं आंधी-बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएगी। इस दौरान राज्य में सामान्य से कम वर्षा दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में पारा सामान्य से 1 से 2 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है। आगामी दो दिन राज्य के उत्तरी और पश्चिम भागों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किए जाने और कुछ स्थानों पर हीटवेव चलने की संभावना है।

21 से 27 जून के दौरान राज्य में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कुछ भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में मानसून की दस्तक 20 से 25 जून के बीच होने की संभावना है। फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कोई एक्टिव सिस्टम नहीं बन रहा है। ऐसे में फिलहाल मानसून के आगे बढ़ने की गति में कमी देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 46.1 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 36.4 डिग्री के साथ अलवर की रात सबसे गर्म रही। अलवर के अलावा जयपुर, वनस्थली, सीकर, कोटा, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, फतेहपुर और करौली का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।

आंधी के साथ जयपुर में बारिश, गिरा पारा

जयपुर में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। हालांकि इस दौरान बादलों के बीच से सूरज की आंख मिचौली चलती रही। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और आंधी के साथ सांगानेर, मानसरोवर, मालवीय नगर, जगतपुरा सहित अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश से जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन और रात के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 41.6 और न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली।

प्रमुख शहरों का पारा

श्रीगंगानगर 46.1

धौलपुर 45.4

पिलानी 45.2

भरतपुर 45

चूरू 45

संगरिया 44.9

अलवर 44.8

वनस्थली 44.4

करौली 44.4

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story