श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश
जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में एक के बाद एक सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलने का सिलसिला जारी है। रविवार देर शाम राजस्थान के उत्तर-पश्चिम इलाके में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के इलाकों में बारिश हुई। आंधी-बारिश के साथ कई जगह बिजली चमकी। मौसम में हुए इस बदलाव से इन शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस सिस्टम का प्रभाव आज भी उत्तर-पश्चिम राजस्थान के जिलों में देखने को मिला। बीकानेर संभाग के जिलों में आज भी आसमान में बादल छाने के साथ दिन में धूलभरी हवा चली। राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के अलावा आज सुबह बीकानेर और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में सुबह हल्के बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज इन जिलों के अलावा चूरू, नागौर, जोधपुर और बाड़मेर में भी दोपहर बाद धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की थी।
राजस्थान में लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस महीने गर्मी नियंत्रण में रही। अधिकांश समय पश्चिमी राजस्थान के शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा। रविवार को भी जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर में अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। कल सबसे ज्यादा 41 डिग्री सेल्सियस तापमान कोटा में मापा गया। बाड़मेर, फलोदी, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली और जालोर में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर, अजमेर, सीकर, उदयपुर, हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में कल से मौसम साफ होने लगेगा, जो अगले तीन दिन रहेगा। चार मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पर सक्रिय होगा। इस सिस्टम के प्रभाव से जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ धूलभरी हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।