जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में आंधी के साथ बारिश, गिरा पारा
जयपुर, 1 जून (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार को जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश से प्रदेश के शहरों के पारे में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के दिन के तापमान में सात और रात के तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। चार शहरों को छोड़कर बाकी शहरों का दिन का तापमान 45 डिग्री से नीचे पहुंच गया। इससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलना शुरू हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई शहरों में दोपहर बाद मौसम पलटा और धूलभरी आंधियां चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। जयपुर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर और जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कई स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली। आंधी-बारिश के चलते अधिकांश शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कोटा, श्रीगंगानगर, धौलपुर और करौली को छोड़कर बाकी शहरों का पारा 45 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 46.2 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 34.9 डिग्री के साथ जयपुर की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के 16 शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। इनमें जयपुर, अजमेर, वनस्थली, अलवर, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, धौलपुर, बारां, संगरिया, फतेहपुर और करौली शामिल है। श्रीगंगानगर के अलावा कोटा का अधिकतम तापमान 46.1,करौली का 45.5 और धौलपुर का 45.4 डिग्री दर्ज किया गया।
4 जून से फिर बढ़ने लगेगा पारा
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं 40-50 किमी प्रतिघंटा व हल्की- मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. गिरावट होने तथा अधिकांश भागों में 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड होने की संभावना है। शनिवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर व भरतपुर में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है।
जयपुर की रात प्रदेश में सबसे गर्म, दिन के पारे में दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट
जयपुर में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे और दोपहर बाद अचानक तेज हवाएं चली। हवाओं के साथ जयपुर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर के कोटपूतली में भी बारिश दर्ज की गई। जयपुर की शुक्रवार रात प्रदेश की सबसे गर्म रही। जयपुर के दिन के तापमान में दो डिग्री से ज्यादा गिरावट तो वहीं रात के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की बढोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 42.6 और न्यूनतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।