प्रदेश में दो दिन धीमा रहेगा बारिश का दौर, धूप खिलने से बढ़ा पारा

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में दो दिन धीमा रहेगा बारिश का दौर, धूप खिलने से बढ़ा पारा


जयपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। मौसम साफ रहने और धूप खिलने से प्रदेश के शहरों का पारा बढ़ने लगा है। आगामी दो दिन प्रदेश में बारिश का दौर धीमा रहने की संभावना है। एक सितम्बर बाद प्रदेश में फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश हनुमानगढ़ के धाबन में 48 मिमी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। आगामी 48 घंटे भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। 30 अगस्त से 1 सितंबर केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में 2 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 28-29 अगस्त को हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 30 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश में गुरुवार को फलौदी सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया।

बादलों के बीच से खिली धूप, रात का पारा बढ़ा

जयपुर में गुरुवार को छितराए बादलों बीच से धूप खिली। धूप में तल्खी देखने को मिली। जयपुर के रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं दिन के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दो दिन जयपुर में बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी। 2 सितम्बर से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।

बीसलपुर बांध में आया 10 सेंटीमीटर पानी

बीसलपुर बांध में गुरुवार को 10 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.36 से बढ़कर 314.46 आरएलमीटर पहुंच गया। हालांकि त्रिवेणी के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को त्रिवेणी का जलस्तर 3 मीटर दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story