जयपुर-अजमेर के कुछ इलाकों में बारिश, तीन दिन कुछ जिलाें के लिए बारिश का यलो अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर-अजमेर के कुछ इलाकों में बारिश, तीन दिन कुछ जिलाें के लिए बारिश का यलो अलर्ट


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में उमस, गर्मी के दाैर के बीच श्रावण की शुरुआत हाे गई।पहले दिन सोमवार दोपहर जयपुर-अजमेर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने साेमवार से 25 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज भी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। पिछले कुछ दिनों में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के दौसा, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, करौली, नागौर, पाली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, जालौर, बूंदी, बारां, कोटा, हनुमानगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ तहसील के झिनझिनयाली में 40, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 34, राजसमंद के देवगढ़ में 17, सीकर के दांतारामगढ़ में 24, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 20, पाली के सुमरेपुर में 21 मिलीमीटर बरसात हुई। वहीं, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में उमस रही। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में सोमवार को करीब एक घंटा बरसात हुई। इस दौरान करीब 43.6 मिलीमीटर बारिश मापी गई। तेज बरसात ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। जेएलएन अस्पताल के पास बरसात के कारण नालों का पानी सड़कों पर आ गया है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अजमेर में बस स्टैंड के पास सोमवार दोपहर एक बजे आधे घंटे तक जमकर बरसात हुई। अचानक हुई बारिश से लोगों को थोड़ी देर तक उमस से राहत मिली। हालांकि शहर के अन्य हिस्सों में गर्मी और उमस से लाेग बेहाल रहे।

इधर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही में रविवार देर शाम अच्छी बारिश हुई। यहां कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हुई। मध्य प्रदेश-राजस्थान की बॉर्डर पर झालावाड़ के पास तेज बारिश से यहां बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया। जयपुर में कल दिन में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद पूरे दिन उमस रही। जयपुर ग्रामीण एरिया के फागी में 29 मिलीमीटर बरसात हुई। फागी के पास मौजमाबाद में भी 14 मिली बरसात हुई। जयपुर में कल बारिश से दिन के तापमान में मामूली गिरावट हुई। यहां अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज जयपुर के ग्रामीण में तेज बारिश का अनुमान जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story