राजस्थान के कई जिलों में बारिश

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के कई जिलों में बारिश


जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। हालांकि मानसून की विदाई हो गई है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब भी कई जगहों पर बारिश हो रही है। इस बारिश से तापमान में भी गिरावट आ गई और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है। आज भी राजस्थान के जयपुर और कोटा सहित कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हुई है।

मौसम विभाग ने पहले ही आज का कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था। 11 से 13 अक्टूबर को भी इन्हीं जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा भी मौसम विभाग ने कल के लिए भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान में सवााधिक अधिकतम तापमान जालोर में 38.8 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ में 18.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए नाै जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। जिसमें बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर शामिल है। चूरू के सुजानगढ़ में पांच, श्रीगंगानगर के घड़साना में चार, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 2 आैर बीकानेर व श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में एक-एक मिलीमीटर बारिश हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story