तीर्थराज पुष्कर और अजमेर में लगी सावन की झड़ी
अजमेर, 2 अगस्त (हि.स.)। तीर्थराज पुष्कर और अजमेर में बरसात की शुक्रवार सुबह से ही झड़ी लगी है। रिमझिम बरसात का दौर रात को रुक-रुक कर जारी रहा। सुबह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बौछार हो रही है। बरसात और ठंडी हवाओं के कारण गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। पुष्कर सरोवर में फीडरों से पानी की आवक शुरू हो गई है। वहीं सिंचाई विभाग के मुताबिक आनासागर झील का जलस्तर 11.9 फीट रिकॉर्ड किया गया। जबकि फॉयसागर झील का जलस्तर 19.6 फीट दर्ज किया गया है। लोग सूरज के दर्शनों को तरस गए है।
मौसम विभाग ने अजमेर में शुक्रवार काे ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगस्त की शुरुआत के साथ मानसून सक्रिय है। गुरुवार को 3 घंटे में 22.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार सुबह से काले बादलों के बीच अंधेरा छाया रहा और बारिश का दौर जारी रहा। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर तक भी सूरज नहीं निकला। ठंडी हवाओं के साथ बौछारें जारी रहीं। बरसात के कारण सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर में अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश के आसार हैं। 3-4 अगस्त को मजबूत सिस्टम बनने से मूसलाधार का अनुमान है। बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से राहत है। अब दिन और रात के तापमान में महज 2 डिग्री का 'अंतर है। मालूम हो कि इस मानसून सीजन में अब तक कुल 238.2 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। मानसून की बेरुखी से इस बार जुलाई में बीते 12 साल की सबसे कम बारिश दर्ज हुई है। पूरे महीने सिर्फ 10 दिन बरसात हुई और महज 103 एमएम पानी बरसा। जून के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में मानसून का प्रवेश हुआ। जुलाई के प्रथम सप्ताह में शहर में मानसून की बारिश शुरू हुई। लेकिन पूरे महीने में गिनती के 10 दिन ही छिटपुट बारिश हुई। इनमें केवल तीन दिन ही अच्छी बारिश हुई और आंकड़ा दहाई अंक को पार कर पाया। इनमें 5 जुलाई को 20.4, 16 को 12.0 व 22 जुलाई को 44.0 एमएम पानी बरसा। जबकि शेष सात दिन छिटपुट बारिश हुई।
पुष्कर में फिडरो के द्वारा सरोवर में पानी की आवक शुरू
तीर्थ नगरी पुष्कर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, बारिश और ठंडी हवाओं के चलते पुष्कर के तापमान में आई गिरावट, ठंडी हवाओं और बारिश के चलते लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली तो वही गत दो दिनों से इंद्रदेव के मेहरबान होने से किसानों के चेहरे खिल गए। सरोवर में पल रही मछलियों के लिए बरसात का पानी वरदान साबित हुआ। हालांकि रुक रुक कर हो रही बरसात से पवित्र सरोवर में पानी की आवक अच्छी नहीं हुई है लेकिन अभी आधे घंटे से हो रही बरसात से पवित्र सरोवर में पानी की उम्मीद बंधी है।
पुष्कर में कल से रुक रुक कर बरसात का दौर जारी होने से पुष्कर की निचली बस्तियों में पानी भरने लगा है। घरों के बाहर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही लगातार हो रही बरसात से जनजीवन बाधित हो गया है लोग घरों में कैद होकर बैठे हैं।
परिक्रमा मार्ग, गुरुद्वारे के बाहर, वराह घाट चौक, पुराने रंगजी मंदिर, माली मोहल्ले में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।