जयपुर सहित एक दर्जन शहरों में बारिश, आहू में 90 मिलीमीटर बरसात

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर सहित एक दर्जन शहरों में बारिश, आहू में 90 मिलीमीटर बरसात


जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय मानसून से बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश फलौदी के आहू में 90 मिलीमीटर दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार खैरथल-तिजारा के मंडावर में 72, कोटकासिम में 55, अलवर के रामगढ़ में 55, बीकानेर का खाजूवाला में 65 और झालावाड़ के पीरवा में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, भरतपुर, टोंक, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, चूरू और श्रीगंगानगर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हरियाणा में बना परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर व परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी 5-7 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

गुरुवार को अलवर, जयपुर , बांसवाड़ा में भारी वर्षा तथा दौसा एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश महवा ,दौसा में 195 व पश्चिमी राजस्थान के डबली राठान हनुमानगढ़ में 54 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर में 20 मिलीमीटर बारिश, फुहारों से शिमला सा मौसम

जयपुर में गुरुवार शाम से शुक्रवार तक 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर में तीन दिन से लगातार रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चलता रहा। फुहारों से जयपुर में शिमला जैसे मौसम का अहसास हो रहा है। रिमझिम फुहारों बाद भी दिन के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री का ही अंतर रहा गया है। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।

बीसलपुर में आया 10 सेंटीमीटर पानी

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। बीसलपुर बांध में शुक्रवार को 10 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर का गेज 311.86 से बढ़कर 311.96 आरएल मीटर पहुंच गया है। वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 2.50 मीटर दर्ज किया गया है। बारिश का दौर धीमा होने से त्रिवेणी का जलस्तर कम हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story