श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में धूल भरी आंधी के साथ कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में धूल भरी आंधी के साथ कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश
WhatsApp Channel Join Now
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में धूल भरी आंधी के साथ कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश


जयपुर, 6 जून (हि.स.)। प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठान में तड़के हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। इस बारिश से क्षेत्र में पड़ रही तेज गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। राजधानी जयपुर में सवेरे भी कड़क धूप निकली और लोगों को सवेरे से ही गर्मी का अहसास हुआ। कमोबेश ऐसी ही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों में भी रही।

सवेरे एक-दो स्थानों को छोड़कर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सवेरे तेज धूप खिली। इससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। राजधानी जयपुर में सवेरे से तेज धूप निकली। इससे लोगों को सवेरे से ही गर्मी के तेवर महसूस हो गए। हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठान में गुरुवार तड़के तेज अंधड़ के साथ तीन बजे बाद हल्की बारिश हुई। इससे क्षेत्र के लोगों को गर्मी से राहत मिली। अनाज मंडी में खुले में पडी़ गेहूं की ढेरी व गेहूं के भरे थैले भीग गए। कस्बे के प्रवेश द्वार व निर्माणाधीन राजीव चौक पर भी बारिश हुई। इससे पूर्व बुधवार रात लगभग दस बजे आंधी के साथ 10-15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग का आकलन है कि उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को 16 जिलों में दोपहर बाद बादल छाने के साथ कहीं-कहीं आंधी चल सकती है और कुछ जगह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले बीती रात श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में धूल भरी आंधी चली और कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। उत्तरी राजस्थान में रात करीब आठ बजे बाद मौसम में बदलाव हुआ और धूल भरी हवा चली। श्रीगंगानगर के अधिकांश और हनुमानगढ़ के कुछ हिस्सों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। राजस्थान में बुधवार को भी तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। इस बीच सबसे ज्यादा गर्म दिन कल धौलपुर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा। धौलपुर के अलावा पूर्वी राजस्थान के करौली 44.7, अलवर 44, वनस्थली (टोंक) 44.2, पिलानी 44.7, कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इन शहरों में दिन में जबरदस्त गर्मी रही और हीटवेव भी चली। राजधानी जयपुर में बीते दो-तीन दिन से जबरदस्त गर्मी है। यहां बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी से भी ज्यादा गर्म रहा। बाड़मेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 40.8, जैसलमेर में 40.3, जोधपुर में 40.8 और फलोदी में 41.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

बीती रात श्रीगंगानगर में 14.2 मिमी बरसात दर्ज हुई। वहीं हिंदूमलकोट में 14, गजसिंहपुर में 8.5, मिर्जेवाला में 12, करणपुर में 6, सादुलशहर में 2, लालगढ़ 4, केसरीसिंहपुर 5, पदमपुर 5 मिमी बारिश हुई। इसी तरह हनुमानगढ़ के संगरिया में 17, रावतसर में 3, हनुमानगढ़ शहर में 4 और गोलूवाला में 4 मिमी बरसात हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से आज पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर के अलावा पूर्वी राजस्थान के सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों में दोपहर बाद धूल भरी हवा चलने के साथ कई जगह बादल छाने और कुछ स्थानों पर बारिश या ओले गिरने की चेतावनी दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story