मानसून का असर : भारी बारिश की स्थिति में रेलवे अलर्ट मोड पर

WhatsApp Channel Join Now
मानसून का असर : भारी बारिश की स्थिति में रेलवे अलर्ट मोड पर


जोधपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। मानसून अवधि में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर रेलवे अलर्ट मोड पर है तथा विपरीत परिस्थितियों में संरक्षित और सुरक्षित रेल संचालन के लिए विशेष प्रबंधन किए गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने पूर्व वर्षों के अनुमान के आधार पर जिन रेलखण्डों में अत्यधिक बारिश की संभावना होती हैं ऐसे स्थानों की विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मंडल स्तर पर किए गए इंतजाम की समीक्षा के बाद त्रिपाठी ने जानकारी दी कि बारिश की अधिकता वाले स्थानों पर ट्रैक के कटाव की स्थिति से निपटने के लिए मिट्टी के कट्टे, रोड़ी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि भारी बारिश के कारण ट्रैक के नीचे मिट्टी के कटाव होने पर तुरंत ठीक कर रेल संचालन को सुचारू किया जा सकें।

मानसून के समय भारी बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में भी पानी भर जाता है जिससे सडक़ उपयोगकर्ताओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रेलवे द्वारा अडंरपास में पानी भरने की समस्याओं से निपटने और सुगम आवागमन के लिए पानी भरने वाले चिन्हित अंडरपासों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। चिन्हित अंडरपासों की चौबीस घंटे नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है तथा भारी बारिश एवं निकटवर्ती एरिया में जलभराव होने की स्थिति में रोड अंडर ब्रिज-अंडरपास से गुजरने वाले सडक़ यातायात को रोकने एवं सचेत करने के लिए चौकीदारों की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही रेलवे ने जलभराव वाले रोड अंडर ब्रिज-अंडरपास पर सर्तक करने के लिए रेड क्रॉस या स्टॉप के संकेतक बनाए गए है। रेलवे द्वारा रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास में भरे पानी के तुरंत निकास के लिए रोड अंडर ब्रिज पर पम्प लगाए है, जिससे सडक़ उपयोगकर्ताओं को राहत मिल सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story