कोहरे के मौसम को देखते हुए रेलसेवाएं रद्द व फेरे कम किए
अजमेर, 13 सितम्बर(हि.स)। रेलवे द्वारा आगामी कोहरे के मौसम में दाे रेलसेवाओं को रद्द एवं चार रेलसेवाओं में फरों में कमी की जा रहा है। ऐसा कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों ध्यान में रखकर किया गया है। रेलवे जनसम्पर्क सूत्रों के अनुसार रेलसेवाओं को 01 दिसम्बर 24 से 28 फरवरी 25 तक रद्द व फेरों में कमी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरु, शनि) रेलसेवा दिनांक 05.12.24, 07.12.24, 12.12.24, 14.12.24, 19.12.24, 21.12.24, 26.12.24, 28.12.24, 02.01.25, 04.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 16.01.25, 18.01.25, 23.01.25, 25.01.25, 30.01.25, 01.02.25, 06.02.25, 08.02.25, 13.02.25, 15.02.25, 20.02.25, 22.02.25 व 27.02.25 को (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा दिनांक 06.12.24, 08.12.24, 13.12.24, 15.12.24, 20.12.24, 22.12.24, 27.12.24, 29.12.24, 03.01.25, 05.01.25, 10.01.25, 12.01.25, 17.01.25, 19.01.25, 24.01.25, 26.01.25, 31.01.25, 02.02.24, 07.02.25, 09.02.25, 14.02.25, 16.02.25, 21.02.25, 23.02.25 व 28.02.25 को (25 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12988, अजमेर- सियालदाह (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को दिनांक 03.12.24, 05.12.24, 07.12.24, 10.12.24, 12.12.24, 14.12.24, 17.12.24, 19.12.24, 21.12.24, 24.12.24, 26.12.24, 28.12.24, 31.12.24, 07.01.25 व 09.01.25 को (15 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को दिनांक 04.12.24, 06.12.24, 08.12.24, 11.12.24, 13.12.24, 15.12.24, 18.12.24, 20.12.24, 22.12.24, 25.12.24, 27.12.24, 29.12.24, 01.01.25, 08.01.25 व 10.01.25 को (15 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा प्रत्येक शनिवार को दिनांक 07.12.24, 14.12.24, 21.12.24, 28.12.24, 04.01.25, 11.01.25, 18.01.25, 25.01.25, 01.02.25, 08.02.25, 15.02.25, 22.02.25 को (12 ट्रिप) रद्द रहेगी तथा गाड़ी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 10.12.24, 17.12.24, 24.12.24, 31.12.24, 07.01.25, 14.01.25, 21.01.25, 28.01.25, 04.02.25, 11.02.25, 18.02.25 व 25.02.25 को (12 ट्रिप) रद्द रहेगी।
-अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर (सप्ताह में छह दिन) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे द्वारा अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर (सप्ताह में छह दिन) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी डेमु रेलसेवा दिनांक 16.09.24 से अजमेर से अपने निर्धारित समय 07.00 बजे रवाना होकर 14.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.25 बजे गंगापुर सिटी पहुॅचेगी। गाड़ी संख्या 09606, गंगापुर सिटी- अजमेर डेमु रेलसेवा दिनांक 16.09.24 से गंगापुर सिटी से अपने निर्धारित समय 15.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.50 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित समय 23.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।