रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को जयपुर आएंगे



जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। रेल, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार, 19 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलमंत्री जयपुर दौरे के दौरान प्रात: साढ़े दस बजे जयपुर रेलवे स्टेशन, कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो-जयपुर तथा दोपहर ढाई बजे खातीपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story