रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संरक्षा से जुड़े विषयों पर समीक्षा बैठक ली

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संरक्षा से जुड़े विषयों पर समीक्षा बैठक ली
WhatsApp Channel Join Now
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संरक्षा से जुड़े विषयों पर समीक्षा बैठक ली


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे के संरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर शनिवार को विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस बैठक में रेल मंत्रालय के बोर्ड सदस्यों, जोनल अधिकारियों और मंडल अधिकारियों और आरडीएसओ के साथ बैठक में विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की गई।

रेल मंत्री ने बैठक में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, कर्मचारियों के लंबे समय के ड्यूटी घंटे, यार्ड आधुनिकीकरण और यार्ड के बुनियादी ढांचे में संरक्षा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन टीम में संरक्षा के विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर जोर दिया है। इसके अलावा उन्होंने पाक्षिक आधार पर संरक्षा कार्ययोजना बनाने और उसकी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिये हैं।

इस बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे से महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ, विभागाध्यक्ष तथा सभी मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story