भीषण गर्मी में रेलवे अस्पताल अलर्ट मोड पर, एसी वार्डों में अलग से बेड रिजर्व : आठ हेल्थ यूनिटों को भी किया सतर्क

भीषण गर्मी में रेलवे अस्पताल अलर्ट मोड पर, एसी वार्डों में अलग से बेड रिजर्व : आठ हेल्थ यूनिटों को भी किया सतर्क
WhatsApp Channel Join Now
भीषण गर्मी में रेलवे अस्पताल अलर्ट मोड पर, एसी वार्डों में अलग से बेड रिजर्व : आठ हेल्थ यूनिटों को भी किया सतर्क


जोधपुर, 24 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे अस्पताल अलर्ट मोड पर है। अस्पताल में आने वाले लू- तापघात ग्रस्त संभावित रोगियों के लिए एसी वार्डों में अलग से बेड रिजर्व रखे गए हैं। इसके साथ ही अस्पताल से जुड़ी हेल्थ यूनिटों को हीट वेव से जनित किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के साथ लू के चलते रेलवे अस्पताल में रेलकर्मचारियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए विशेष बंदोबस्त किए हैं। उन्होंने बताया कि तापमापी के निरंतर चढ़ते पारे को देखते हुए रेलवे अस्पताल में गर्मी अथवा हीट वेव के आने वाले रोगियों लिए विभिन्न एसी वार्डों में कुल 16 बेड रिजर्व रखने, ऐसे रोगियों के उपचार में काम आने वाली आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ- साथ आवश्यक जांच उपकरणों की क्रियाशीलता व आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए वासुदेवन ने बताया कि रेल प्रशासन के निर्देशानुसार अस्पताल के मेल व फीमेल मेडिकल ए सी वार्डों में छह-छह और शिशु वार्ड में चार बेड हीट वेव पीड़ित रोगियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं जो जरूरत पड़ने पर बढ़ाए भी जा सकेंगे।

आठ हेल्थ यूनिटों को भी किया सतर्क

रेल प्रशासन ने भीषण गर्मी जनित परिस्थितियों से निपटने हेतु रेलवे अस्पताल के साथ-साथ संबंधित हेल्थ यूनिटों मेड़ता रोड, डेगाना, जोधपुर वर्कशॉप, भगत की कोठी, ओलिपिंक रोड, बाड़मेर, समदड़ी व जैसलमेर पर कार्यरत मेडिकल स्टाफ को भी सतर्क रहकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं और वहां भी रोगियों व स्टाफ की सुविधा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story