रेल में सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए रेलवे जीएम अमिताभ ने
जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक एवं वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। बैठक में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में महाप्रबंधक अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मण्डलों पर रेल में सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए। महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान सर्दियों के समय में सुरक्षित रेल संचालन के लिए संरक्षा के लिये सभी स्तर के निरीक्षणों पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्युत कर्षण पर संचालित रेल सेवाओं के संरक्षित संचालन के लिए कर्षण स्टाफ द्वारा विद्युत कर्षण गीयरों का नियमित रख रखाव एवं लोको पायलट द्वारा धुंध एवं कोहरे के मौसम में गति की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने के बारे में कहा। संकेत विभाग द्वारा सभी संकेतों की दृश्यता एवं कंट्रोल पैनल तथा ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट की गहन जांच के बारे में निर्देश दिए।
बैठक में महाप्रबंधक ने संरक्षित रेल संचालन में अपना विशिष्ट योगदान देने पर रेल कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारी मुबारिक हुसैन, लोको पायलट एवं रवि सांखला सहायक लोको पायलट, अजमेर को ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहते हुए उदयपुर सिटी से अजमेर के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के समय समपार फाटक पर संभावित दुर्घटना रोकने के लिए सम्मानित किया। महाप्रबंधक ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को तुरंत पुरस्कार एवं सम्मानित करने से अन्य कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलता है एवं अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
बैठक में महाप्रबंधक अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मण्डलों पर यात्री सुविधाओं में उच्च कोटि के कार्य निष्पादन हेतु दिशा निर्देश भी प्रदान किए। साथ ही खान–पान की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने एवं त्योहारी मौसम में भीड़ को देखते हुए बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए टिकट चेकिंग अभियान बढ़ाकर टिकट चेकिंग आय बढ़ाने के निर्देश भी दिए। साथ ही महाप्रबंधक ने संरक्षित रेल संचालन के साथ ही आधारभूत निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर राजस्व बढाने के लिये माल लदान बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।