पति-पत्नी के छलांग के बाद गोरमघाट-पूल पर रेलवे ने लगाए गैंगमैन, वन विभाग भी देगा सैलानियों को हिदायत

WhatsApp Channel Join Now
पति-पत्नी के छलांग के बाद गोरमघाट-पूल पर रेलवे ने लगाए गैंगमैन, वन विभाग भी देगा सैलानियों को हिदायत


पाली, 14 जुलाई (हि.स.)। गोरमघाट पुल पर फोटोशूट के

दौरान ट्रेन आने से घबराए पति-पत्नी के 90 फीट गहरी खाई में कूदने की घटना

के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ है। रेलवे और वन विभाग दोनों ने मामले में

निर्देश जारी किए है। रेलवे

ने दो गैंगमैन (ट्रैकमैन) गोरमघाट पुल के पास तैनात किए, जो लोगों को पुल

पर जाने से रोकने का काम करेंगे। वन विभाग के कर्मचारी भी सैलानियों

को रेलवे के हेरिटेज पुल पर नहीं जाने की हिदायत देकर एंट्री दे रहा है।

मारवाड़ जंक्शन के निकट गोरमघाट घूमने के लिए शनिवार को एक

हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए थे। जिसके बाद दोनों विभागों ने

एक्शन लेते हुए सुरक्षा के मद्देनजर निर्देश जारी किए गए है। अजमेर

रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि

हादसे के बाद रेलवे पूल के पास दो गैंगमैन तैनात किए है। ट्रेन के लोको

पायलट को भी सख्त निर्देश दिए कि ट्रैक पर कोई सैलानी या जानवर भी नजर आ

जाए तो समय रहते ट्रेन रोक दें, जिससे किसी तरह का हादसा न हो। वहीं आमजन

से भी अपील रहेगी कि वे फोटोशूट के चक्कर में रेलवे पूल पर चढ़कर अपनी जान

जोखिम में नहीं डाले।

देवगढ़

के क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर सिंह राजावत ने कहा कि हादसे के बाद फुलाद

चेक पोस्ट और काछबली चेक पोस्ट पर तैनात वनरक्षक सैलानियों को रेलवे पूल पर

नहीं जाने की सख्त हिदायत देकर एंट्री दे रहे है। साथ ही उन्हें बता रहे

कि पूल पर जाने के दौरान उनके साथ किसी भी प्रकार का हादसा होता है तो वे

स्वयं जिम्मेदार होंगे। वहीं मानसून के दौरान झरने और पूल के पास वन कर्मी

भी तैनात करेंगे। शनिवार की दोपहर दोनों पति-पत्नी ने ट्रेन आती देखकर 90 फीट गहरी

खाई में छलांग लगा दी। दोनों पेड़ों से टकराते हुए नीचे गिरे। हादसे में

राहुल की रीड की हड्डी में गहरी चोट लगी है और जाह्नवी का पैर फेक्चर हो

गया। ट्रेन उनके नजदीक आकर रुक भी गई थी, लेकिन ट्रेन से टकरा जाने के डर

से दोनों नीचे कूद गए। बाद में दोनों को उसी ट्रेन से फुलाद स्टेशन लाया

गया, जहां से एम्बुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। इस बीच राहुल

को जोधपुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जाह्नवी का पाली में

उपचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story