रेल यातायात शुक्रवार को भी प्रभावित रहेगा
जोधपुर, 27 जून (हि.स.)। अजमेर मंडल के नाना-केशवगंज स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 717 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 28 जून को एक दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 28 जून को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती मारवाड जंक्शन-आबूरोड स्टेशनों के मध्य, साबरमती से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा आबूरोड-मारवाड़ जंक्शन और लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14707 लालगढ़-दादर रेलसेवा मारवाड़ जंक्शन-आबूरोड के मध्य डेढ़ घंटे रेगुलेट रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।