जयपुर मदार रेलखण्ड के बीच तकनीकी कार्य के चलते अगले दो दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा
अजमेर, 01 मार्च(हि.स)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के जयपुर-मदार रेलखण्ड के मध्य स्थित किशनगढ-गहलोता-सखुन स्टेशनों के मध्य तकनीकी काम के कारण दो व तीन मार्च 24 को रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जो रेलसेवाएं रद्द की जा रही हैं उनमें गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा तीन मार्च.24 को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़ जं.- जयपुर रेलसेवा तीन मार्च 24 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो 02 मार्च 24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा 03 मार्च 24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 03 मार्च 24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 03 मार्च 24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 03 मार्च 24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 03 मार्च 24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो 03 मार्च 24 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 03 मार्च 24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 19618, रेवाडी-मदार रेलसेवा 03 मार्च .24 को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 03 मार्च 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा- नागदा- रतलाम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 02 मार्च 24 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं.-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो 03 मार्च 24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद रेलसेवा जो 02 मार्च 24 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा जो 02 मार्च 24 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा जो 03 मार्च 24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 20 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो 03 मार्च 24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 03 मार्च 24 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा-नरेना के मध्य 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 02 मार्च 24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मदार-गेगल आखरी के मध्य 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
सांतरागाछी-अजमेर- सांतरागाछी रेलसेवा का सिंगरौली स्टेशन पर संचालन समय में बदलाव
रेलवे द्वारा सांतरागाछी-अजमेर- सांतरागाछी रेलसेवा का सिंगरौली स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी वह सांगरौली स्टेशन पर निर्धारित समय 04.52 बजे आगमन व 05.02 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.52 बजे आगमन व 04.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 18010, अजमेर- सांतरागाछी रेलसेवा जो अजमेर से प्रस्थान करेगी वह सांगरौली स्टेशन पर निर्धारित समय 21.40 बजे आगमन व 21.50 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 21.40 बजे आगमन व 21.45 बजे प्रस्थान करेगी। अन्य स्टेशनों पर संचालन समय यथावत् रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।