ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं आंशिक रद्द- रीशड्यूल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं आंशिक रद्द- रीशड्यूल


अजमेर, 2 नवम्बर(हि.स)। जयपुर मण्डल के फुलेरा-मदार रेलखण्ड के मध्य स्थित लाडपुरा-किशनगढ़ स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनल प्रणाली कार्य के लिए तथा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित सराधना-मंगलियावास स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 383 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए एवं राजकियावास-मारवाड़ जं. के मध्य मारवाड़ यार्ड में अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा चार नवम्बर 23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा पांच नवम्बर 23 अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो पांच नवम्बर 23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा 06 नवम्बर 23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा छह नवम्बर 23 को मारवाड़ जं. के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड़ जं.-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में जयपुर-मदार के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा 06 नवम्बर 23 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर स्टेशन पर 30 मिनट

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा छह नवम्बर 23 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं

गाडी संख्या 09616, मारवाड़ जं.-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा छह नवम्बर 23 को मारवाड़ जं. से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को मदार से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा तीन नवम्बर 23 व पांच नवम्बर 23 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story