अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जयपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के जालन्धर सिटी-जम्मूतवी रेलखण्ड के मध्य पठानकोट यार्ड में अनुरक्षण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ रेलसेवाओं को प्रारम्भिक स्टेशन से मार्ग बदल कर चलाया जाएगा। गाडी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा छह नवम्बर तक अहमदाबाद से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग पठानकोट कैंट-भरोली जंक्शन होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा सात नवम्बर तक जम्मूतवी से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग भरोली-पठानकोट कैंट-जालन्धर सिटी होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 19415 अहमदाबाद -श्री माता वैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा पांच नवम्बर तक अहमदाबाद से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग भरोली-पठानकोट कैंट-जम्मूतवी होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद रेलसेवा सात नवम्बर तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग भरोली-पठानकोट कैंट-अमृतसर होकर संचालित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।