शेखावाटी में बढ़ेगी रेल सेवाएं सुविधाएं

झुंझुनू, 26 मई (हि.स.)। राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में रेल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिससे यहां के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।
झुंझुनू से भाजपा सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने बताया कि आगामी जून महीने से तिरुपति व साईंनगर शिरडी के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि साईंनगर शिरडी से जयपुर तक चलने वाली साप्ताहिक विशेष रेल सेवा का विस्तार सीकर, फतेहपुर, चूरू होकर बीकानेर तक किया जा रहा है। इससे झुंझुनू, सीकर, चूरू, बीकानेर जिले के लोगों को शिरडी तक जाने के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी।
इसी तरह तिरुपति बालाजी स्पेशल साप्ताहिक सुपर फास्ट रेल सेवा का विस्तार झुंझुनू, सीकर के रास्ते हिसार तक किया जा रहा है। अभी तक यह रेल सेवा तिरुपति से ढ़हर के बालाजी तक चल रही थी। अब हिसार तक विस्तार होने से रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर सहित हिसार तक के लोगों को सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा। सांसद ने इन दोनों ट्रेनों की सौगात के लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। सांसद खीचड़ ने बताया कि झुंझुनू व आसपास के अन्य जिलों के हजारों की संख्या में यात्री गर्मी एवं मानसून के सीजन में साईंनगर शिरडी तथा दक्षिण भारत की और यात्रा कर सकेंगे व तिरुपति बालाजी के दर्शन कर पाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।