नकली घी की फैक्ट्री में छापाः सरस और कृष्णा ब्रांड का सैंकड़ों लीटर नकली घी जब्त

WhatsApp Channel Join Now
नकली घी की फैक्ट्री में छापाः सरस और कृष्णा ब्रांड का सैंकड़ों लीटर नकली घी जब्त


जयपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही मिलावटी फूड की धरपकड़ तेज हो गई है। जयपुर के मुहाना थाना इलाके में स्थित ग्राम केश्यावाला में सरस और कृष्णा ब्रांड के सैंकड़ों लीटर नकली घी को जब्त किया गया है। पुलिस ने नकली घी की फैक्ट्री में छापा मारकर दो आरोपिताें को भी हिरासत में लिया है। आरोपित फैक्ट्री मालिक पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पंकज ओझा उपस्थित रहे।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पंकज ओझा ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन सरस और कृष्णा ब्रांड के सैंकड़ों लीटर नकली घी को जब्त कर दोनों घी के खाद्य नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि नमूने लेने के पश्चात सरस का 500 एमएल और एक लीटर पेकिंग का 585 लीटर घी, कृष्णा का 200 एमएल, 500 एमएल व एक लीटर पेकिंग का कुल 369 लीटर घी, कुल 950 लीटर घी सीज किया गया। इसके अलावा पुलिस को फैक्ट्री में सरस और कृष्णा ब्रांड के बड़ी संख्या में स्टीकर, रैपर और टीन भी मिले हैं।

मुहाना थानाधिकारी मदन लाल ने बताया कि पुलिस द्वारा बुधवार सुबह फैक्ट्री पर छापेमारी की। फैक्ट्री में नकली घी की पैकिंग करते हुए इकरार पुत्र वहीद खान निवासी आगरा और समीर पुत्र शहाबुद्दीन निवासी इटावा को मौके से पकड़ा। दोनों आरोपित डिब्बों में घी भर रहे थे। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास भी किया। लेकिंन उन्हें पकड़ लिया गया। फैक्ट्री मालिक मनीष गुप्ता पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसने 24 दिन पहले ही यह मकान किराए पर लिया था। फैक्ट्री से बड़ी संख्या में सरस और कृष्णा ब्रांड के स्टीकर, रैपर, टीन, सोयाबीन तेल ऐसेंस व पाम ओयल पाया गया। आरोपित फैक्ट्री से घी की पैकिंग कर इसे शहर की अलग अलग दुकानों पर 100 रुपये कम दाम में लगभग 400 से 450 रुपए किलो में बेच रहे थे। जिन दुकानों पर नकली घी सप्लाई किया जा रहा था, उन दुकानों की डिटेल खंगाली जा रही है। इसकी जानकारी मिलने के बाद दुकानों को चिन्हित करके उन पर भी कार्रवाई की जायेगी। मामले में सरस डेयरी द्वारा कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story