भाजपा से बागी हुए राहुल कस्वां ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया नामांकन, चार विधायक मौजूद रहे
चूरु, 27 मार्च (हि.स.)। प्रदेश की चूरू लोकसभा सीट पर इस बार सभी की निगाहें हैं। यहां भाजपा से बागी हुए राहुल कस्वां ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कस्वां के साथ तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, राजगढ़ से पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया और माकपा नेता बलवान पूनिया सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
कस्वां ने जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के समक्ष नामांकन पेश किया। इस दौरान ने निवर्तमान सांसद राहुल कस्वां अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। कस्वां ने नामांकन के बाद विक्ट्री का निशान दिखाकर जीत का दावा किया। कस्वां ने कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से मुझे चूरू लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। आज मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। गांव देहात के अंदर लोगों में बहुत अच्छा उत्साह है। हम सभी चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं। राहुल कस्वां ने मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि हम विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। अब विकास की बात को लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं।
राठौड़ पर तंज कसते हुए कस्वां ने कहा कि सामंतवादी सोच के लोग पार्टियों पर हावी हो गए हैं। इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब देने का काम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।