राहुल गांधी का 16 को बीकानेर में रोड शो, तैयारियों में जुटे कांग्रेस के नेतागण
बीकानेर, 12 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 नवम्बर को बीकानेर में पश्चिम-पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए रोड शो करेंगे। राहुल का कार्यक्रम तय होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने तैयारियों शुरु कर दी है। राहुल का रोड शो किन रास्तों से निकाला जाए ताकि पूर्व और पश्चिम दोनों ही सीटों को लाभ हो सके इस बारे में पश्चिम से प्रत्याशी डॉ. बी.डी.कल्ला, पूर्व क्षेत्र से प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ के साथ चर्चा की।
कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि राहुल गांधी 16 नवम्बर की दोपहर बारह बजे के बाद बीकानेर पहुंचेंगे। इसके बाद रोड शो में हिस्सा लेंगे। करीब दो से तीन घंटे तक राहुल गांधी का बीकानेर प्रवास हो सकता है। बीकानेर कांग्रेस को अब तक राहुल का विस्तृत कार्यक्रम नहीं मिला है। राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बीकानेर आ सकते हैं, हालांकि उनका अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। केंद्रीय संगठन से भी कुछ पदाधिकारी राहुल गांधी के साथ होंगे। राहुल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रास्तों को तय किया जाएगा, ऐसे में परकोटे के भीतर उनकी यात्रा मुश्किल लग रही है। गंगाशहर-भीनासर सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में रोड शो हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।