राजस्थान के राधे लाल शर्मा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से हुए सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के राधे लाल शर्मा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से हुए सम्मानित


जयपुर/नई दिल्ली, 11 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में नर्सिंग पेशेवरों को वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए। मुर्मू ने देश भर से चयनित नर्सिंग कर्मियों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से चयनित कुल 15 नर्सिंग पेशेवरों में राजस्थान से राधे लाल शर्मा, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, सवाई मान सिंह अस्पताल, ट्रामा सेंटर, जयपुर को क्लीनिकल नर्स श्रेणी मे राष्ट्रपति भवन के सम्मान समारोह में राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार -2024 से सम्मानित किया।

विदित है कि यह पुरस्कार मूलतः ब्रिटिश नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की नर्सिंग सेवाओं से प्रेरित है, जिन्होंने (1853 -1856) की क्रीमियन वॉर के दौरान जख़्मी लोगों का इलाज़ किया था । भारत में यह पुरस्कार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 1973 में संस्थापित किया गया था । इन पुरस्कारों का प्राथमिक उद्देश्य पूरे भारत में नर्सों के उल्लेखनीय कार्यों को स्वीकार करना और उनकी सराहना करना है । यह पुरस्कार नर्सिंग प्रोफेशनलों को समाज को प्रदान की गई उनकी सराहनीय सेवाओं के सम्मान स्वरूप दिया जाता है। राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और पदक प्रदान किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story