विधिक सहायता के प्रति आमजन को जागरूक करने लगाई दौड़
उदयपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर शहर में रविवार को विधिक सहायता के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रन फॉर लीगल एड कार्यक्रम हुआ।
विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित रन फाॅर लीगल एड का शुभारंभ फतहसागर के समीप काला किंवाड़ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इसमें बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्तागण एवं आमजन ने भाग लिया।
प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि आमजन में विधिक जागरूकता लाने हेतु उक्त दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। दौड़ में शामिल संभागियों के लिए स्वस्थ स्पर्धा भी रखी गई। इसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। दौड़ फतहसागर मुख्य पाल पर पहुंच कर संपन्न हुई। वहां विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
शर्मा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य आमजन को न्यायिक प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्रदत्त सुविधाओं के प्रति जागरूक करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।